विकास में अव्वल है मंगोलेपुर 14वां वित्त का पैसा बैंक प्रबंधक ने रोका विकास कार्य अवरुद्ध - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 31, 2018

विकास में अव्वल है मंगोलेपुर 14वां वित्त का पैसा बैंक प्रबंधक ने रोका विकास कार्य अवरुद्ध

वाराणसी: चोलापुर विकासखंड अंतर्गत मंगोलेपुर ग्राम सभा विकासखंड चोलापुर से लगभग 7 किलोमीटर दूरी पर स्थित है ।वहां के ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह जिनकी उम्र 65 वर्ष है, 1980 से लगातार अब तक 32 वर्षों से गांव का विकास कर रहे हैं। व ग्राम प्रधान हैं । केवल 2010 के इलेक्शन में सुरक्षित सीट होने के कारण वह प्रधान से वंचित रह गए।

ग्राम प्रधान ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 220 लोगों का बेसलाइन सर्वे सूची में नाम भेजा गया था जिसमें 165 शौचालय ही गांव को मिलै । जो बन करके तैयार है ।प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण 11 लोगों को मिला वह भी बन गया ।गांव में चार जगह खड़ंजा लगा हुआ है जो 500 मीटर के लगभग है बनकर कंप्लीट है इंटरलॉकिंग 175 मीटर बन गई है। तो कच्ची सड़क 1000 मीटर बना हुआ है। गांव में सीवर लाइन मुसलमान बस्ती से  सौ मीटर 10 इंच पाइप द्वारा250 मीटर बनी है ।प्राथमिक स्कूलमे फर्श टाइल्स लगेगा । मॉडल शौचालय बन गया है। पचास हैंडपंप मरम्मत करा दिया गया है। पूरे गांव को स्वच्छ पेयजल हेतु   बिगड़े हुए हैंडपंपों को मरम्मत करा दिया गया है ।

 14वां वित्त का पैसा State Bank of India चोलापुर के प्रबंधक ने 38 गांव सभा का पैसा ब्लॉक कर दिया है। किन कारणों से ब्लॉक किया है यह स्पष्ट नहीं है। ब्रांच मैनेजर ही बता सकते हैं। जिससे गांव का विकास कार्य नहीं हुआ ।मंगोले पुर गांव में बरात घर, नंद घर,  नहीं है स्वच्छ पेयजल के लिए जल निगम द्वारा पानी की टंकी नहीं लगाई गई है।

सब मिलाकर देखा जाए तो गांव के विकास के लिए ग्राम प्रधान हमेशा तत्पर रहते हैं लेकिन अफसरशाही के चलते विकास कार्य अवरुद्ध हो जाता है ।

                                                रिपोर्ट: जी  पी गुप्ता





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad