गाजीपुर: जिले के ख्यातिलब्ध वकील और सामाजिक चिंतक स्वर्गीय केसी राय की चौथी पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब गाजीपुर में कार्यक्रम आयोजित किया था जिसमें उनके व्यक्तित्व पर वक्ताओं ने एक एक कर प्रकाश डाला और उन्हें अपने शब्दों में याद किया। इस क्रम में बोलते हुए, प्रोफेसर वीडी मिश्र ने कहा कि राय साहब मर्यादा व ईमानदारी के मानक तथा व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। सामाजिक सरोकार से उनका जुड़ाव अनुकरणीय रहा है । अन्य वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय राय एक अधिवक्ता के रूप में जितने सफल थे, उतने ही जीवन में एक सरल भी थे। उन्होंने जीवनपर्यंत पेशागत इमानदारी के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से खुद को जोडे रखा। अध्यक्षीय वक्तव्य में डॉक्टर व्यास मुनि राय ने कहा कि स्वर्गीय राय वकालत के साथ-साथ साहित्यिक प्रतिभा के धनी थे, उन्होंने अत्यंत गंभीरता से विभिन्न विधाओं में अद्भुत सामंजस्य स्थापित किया था। इस अवसर पर संजय कुमार, हरिनारायण यादव, उपेन्द्र यादव, राजेन्द्र चौधरी, विजय यादव, अजीत, राम आशीष शर्मा, दानिश , सर्वेश मिश्र एडवोकेट, दिनेश राय, रामबाबू , शांडिल्य, जितेंद्र नाथ राय, मनीष मिश्र , डॉ यूसी राय, जवाहर राय, अरुण सिंह, डॉक्टर राजीव पांडे आदि अनेक पत्रकार अधिवक्ता व समाजसेवी मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ व्यास मुनि राय तथा संचालन राम राय एवं अंत में आभार शिवेंद्र कुमार पाठक ने व्यक्त किया।
Post Top Ad
Friday, March 30, 2018
स्वर्गीय के सी राय की चौथी पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब गाजीपुर में कार्यक्रम आयोजित...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment