उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का शुरू हुआ मतदान 25 पदों के लिए 298 प्रत्याशी मैदान में - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 27, 2018

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का शुरू हुआ मतदान 25 पदों के लिए 298 प्रत्याशी मैदान में

वाराणसी: उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के लिए सिविल कोर्ट वाराणसी परिसर में आज मंगलवार को 25 पदों के लिए मतदान शुरू हुआ मतदान सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अनवरत चलता रहेगा इस मतदान प्रक्रिया को 130 बूथों पर संपन्न कराया जा रहा है।
इस संबंध में पीठासीन अधिकारी डी.जी.सी. सिविल महेंद्र नारायण ने बताया कि उत्तर प्रदेश बार कौंसिल का चुनाव 27 व 28 मार्च को वाराणसी जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के 25 पदों के मतदान के लिए सोलह: टेबल और 130 बूथ बनाए गए हैं।
मतदान सेंट्रल बार एसोसिएशन के भूतल व प्रथम तल पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराया जा रहा है मतदाताओं को कोई कठिनाई न हो इसलिए यूपी बार काउंसिल से मिली सूची को दोनों ही तलो पर चस्पा कर दिया गया है।

इस मतदान में बनारस के 6923 वकील मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। पीठासीन अधिकारी ने बताया कि बार काउंसिल में वर्ष 1951 से 2005 तक सदस्यता लेने वाले भूतल पर और 2006 से 2017 ईस्वी तक सदस्यता लेने वाले प्रथम तल पर मतदान करेंगे ।

आज और कल यानी 27 और 28 मार्च को होने वाले मतदान में 25 पदों के लिए 298 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों में विभिन्न पदों पर बनारस के 21 अधिवक्ता भी अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं।  चुनाव सहायक पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी सुरेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट  व सीनियर अधिवक्ता छत्रधारी सिंह एडवोकेट,  दुर्गा प्रसाद सेठ एडवोकेट इत्यादि  लोगोंकीकड़ीनिगरानी में  हो रहा है ।

                                   रिपोर्ट: जी पी गुप्ता


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad