पिंडरा तहसील में छाया सन्नाटा आज तीसवें दिन भी अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 27, 2018

पिंडरा तहसील में छाया सन्नाटा आज तीसवें दिन भी अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी

वाराणसी: पिंडरा स्थित तहसील व एसडीएम कोर्ट परिसर में  अधिवक्ताओं की हड़ताल तीसवे दिन भी अनवरत जारी है। तहसील में पसरा सन्नाटा वादकारी हुए मायूस लाखों की राजस्व का नुकसान नहीं होगी भरपाई।

बताया जाता है कि तहसील पिंडरा के 10 गांव भाजपा नेता के इशारे पर सदर तहसील वाराणसी में सम्मिलित कर दिया गया है, जिस के विरोध में तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने विगत 26 फरवरी से अनवरत आज तीसवे दिन भी हड़ताल जारी रखा है। तहसील पिंडरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव पूजन ने बताया कि 27 और 28 मार्च को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का चुनाव है। इसलिए एडीएम प्रशासन द्वारा 5 सदस्यीय डेलीगेशन लखनऊ जाने वाला था, लेकिन बार काउंसिल का चुनाव संपन्न होने के बाद प्रमुख सचिव राजस्व उत्तर प्रदेश से मिलने डेलीगेशन जाएगा। जब तक वहां से सकारात्मक परिणाम हम लोगों को नहीं मिलते तब तक अधिवक्ताओं का हड़ताल जारी रहेगा। हड़ताल शांतिपूर्वक चल रहा है तहसील पिंडरा में सन्नाटा छाया हुआ है। बताया जाता है  की वादकारियों का काफी नुकसान हो रहा है एवं सरकार का भी भारी राजस्व का घाटा हो रहा है । जिसकी भरपाई असंभव है यह सरकार थी तुगलकी नीति के कारण है।

                       रिपोर्ट: जी पी गुप्ता


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad