वाराणसी: चोलापुर विकासखंड के प्रभारी एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़ स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनने वाले शौचालय पर काफी गंभीरता से मानिटरिंग कर रहे हैं ,उन्होंने मीडिया को बताया कि हमें 20434 शौचालय बनवाने का लक्ष्य मिला हुआ है। जिसमें 10170 शौचालय पूर्ण रूप से बन गया है ।व इस्तेमाल भी हो रहे हैं, बाकि शौचालय बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। सारे शौचालय बनवाने का लक्ष्य 31 मार्च 2018 था लेकिन मजदूरों की की समस्या, बालू के अभाव और महंगाई से कार्य बाधित हुए 31 मई तक संपूर्ण 10170 शौचालय निर्मित कर दिए जाएंगे।
बताते चलें प्रभारी एडीओ पंचायत के जिम्मे 14 वा व चतुर्थ राज्य का भी कार्य है। जिसमें सर्वोच्च प्राथमिकता स्कूलों की मरम्मत ,हैंड पंप रिबोर ,स्कूलों में शौचालय, व एक या दो कमरों को टाइल्स लगावाना, स्कूलों का रंगाई पुताई करवा कर चमाचम करना एवं गांव का पर्यावरणीय समस्याओं को निजात दिलाना।
ब्लॉक में कुल ओ.डी।यफ. हुए गांव में चंद्रावती, भंदहा कला, हाजीपुर, कपीसा है एवं बेनीपुर पिपरी सुल्तानीपुर 30 मार्च तक ओ.डी.एफ. हो जाने की संभावना है ।शीघ्र ही धौराहरा धरसौना, रौना कला, अजगरा, चोलापुर, ओडीएफ होने वाले हैं। ओ. डी. यफ. हुए गांव जरियारी व मंगोलेपुर के गांव में निगरानी समितियों के दश.दश महिलाओं को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी गांव में बन रहे शौचालय मानक के अनुरूप है सभी गांव में शौचालय बने गांव ओडीएफ हो यही मेरी शीर्ष प्राथमिकता है ।
रिपोर्ट: जी पी गुप्ता
बताते चलें प्रभारी एडीओ पंचायत के जिम्मे 14 वा व चतुर्थ राज्य का भी कार्य है। जिसमें सर्वोच्च प्राथमिकता स्कूलों की मरम्मत ,हैंड पंप रिबोर ,स्कूलों में शौचालय, व एक या दो कमरों को टाइल्स लगावाना, स्कूलों का रंगाई पुताई करवा कर चमाचम करना एवं गांव का पर्यावरणीय समस्याओं को निजात दिलाना।
ब्लॉक में कुल ओ.डी।यफ. हुए गांव में चंद्रावती, भंदहा कला, हाजीपुर, कपीसा है एवं बेनीपुर पिपरी सुल्तानीपुर 30 मार्च तक ओ.डी.एफ. हो जाने की संभावना है ।शीघ्र ही धौराहरा धरसौना, रौना कला, अजगरा, चोलापुर, ओडीएफ होने वाले हैं। ओ. डी. यफ. हुए गांव जरियारी व मंगोलेपुर के गांव में निगरानी समितियों के दश.दश महिलाओं को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी गांव में बन रहे शौचालय मानक के अनुरूप है सभी गांव में शौचालय बने गांव ओडीएफ हो यही मेरी शीर्ष प्राथमिकता है ।
रिपोर्ट: जी पी गुप्ता




No comments:
Post a Comment