लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती के सपा के साथ गठबंधन के बयान पर कांग्रेस ने स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस भी आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल होगी. यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए सपा- बसपा और कांग्रेस एक साथ आए। उन्होंने आगे कहा कि सभी दलों ने ये साथ बखूबी निभाया भी है, लिहाज़ा आगे भी यह साथ जारी रहेगा। कांग्रेस प्रवक्ता का दावा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस का धन्यवाद देते हुए आगे किसी भी तरह के गठबंधन में कांग्रेस को साथ रखने की बात कही है. यानी अब कांग्रेस के रुख से साफ है कि 2019 लोकसभा चुनाव के लिए वह महागठबंधन की राह पर चलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी ऑफिस में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में आज मायावती ने 2019 आम चुनावों में भाजपा को सत्ताच से हटाने के लिए महागठबंधन का फैसला किया है. इसके लिए मायावती ने अन्य पार्टियों से आगे आने की मांग की है. मायावती का कहना है कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी के अलावा अन्य पार्टियों को भी एकजुट होना होगा तभी भाजपा को हराया जा सकता है और मोदी सरकार से सत्ताी ली जा सकती है। बता दें कि आज बीएसपी की समीक्षा बैठक थी, जिसमें सभी जोनल कॉर्डिनेटर शामिल हुए थे। लोकसभा उपचुनाव परिणाम और राज्यनसभा चुनाव परिणाम के बाद यह पहली समीक्षा बैठक थी, ऐसे में मायावती के आंतरिक मीटिंग में महागठबंधन के लिए तैयार हो जाने के बाद संभावना जताई जा रही है कि वे जल्दम ही समाजवादी पार्टी से इस बारे में चर्चा करें।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment