पुलिस ने 10 लोगों को उठाया....क्यो? - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 26, 2018

पुलिस ने 10 लोगों को उठाया....क्यो?

गाजीपुर: गाजीपुर पुलिस ने पिछले दिनों नोनहरा थाना अंतर्गत खालिसपुर ग्राम सभा में हुई चोरी के मामले में रजदेपुर टंडवा मुसहर बस्ती से 10 लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। उनसे पूछ ताछ चल रही है । रजदेपुर के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने बेवजह लोगों को उठा लाई है। उनके साथ पुलिस ज्यादती कर रही है। मुसहर बस्ती के लोगों ने आरोप लगाया कि रात में करीब 11:00 बजे पहुंचकर पुलिस ने बस्ती में मारपीट की और वहां से श्याम नारायण, द्वारिका ,संजय, गुड्डू, पप्पू, जोगी बादशाह समेत 10 लोगों को उठा लिया। इस पर प्रखर पूर्वांचल से बातचीत में एसपी गाजीपुर सोमेन वर्मा ने बताया कि   वहां से शक के आधार पर 10 लोगों को उठाया गया है जिसमें पिछले दिनों खालिसपुर में हुई चोरी सहित कई अन्य मामलों पर पूछताछ की जा रही है।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad