गेहूं की 30 बीघा फसल जलकर खाक ग्रामीणों के साहस से बड़ी घटना होने से टला - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 25, 2018

गेहूं की 30 बीघा फसल जलकर खाक ग्रामीणों के साहस से बड़ी घटना होने से टला



बुधवार, 25 अप्रैल 2018 |iBN SAMACHAR
ग़ाज़ीपुर। सेवराई तहसील मैं  गेहूं की 30 बीघा फसल जलकर खाक  क्षेत्र में  मिस्रवलिया गांव के सिवान में बुधवार को क्षेत्र के अमौरा मिश्रवलिया गाव के सिवान मे बुधवार को  अज्ञात कारणों से लगी गेहूं की फसल में आग लगी और देखते ही देखते कई बीघे खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई आग कैसे लगी है इसका कारण मालूम नहीं हो सका है । आग बुझाने के लिए दोनों गांव के सैकड़ों लोगों ने डंडे एवं पेड़ की डालियों से आग बुझाई सूचना के बावजूद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी थी । जिससे करीब 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई । स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गोड़सरा गांव के पूरब साइड के बगीचे से आग ने पकड़ा और आग ने अपना विकराल रूप दिखाते हुए मिश्रवलिया, अमौरा गांव के सिवान में आ पहुंची और गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट हो गई । अमौरा गांव के किसान दिनेश सिह , रंजीत प्रताप सिंह , मनोज सिंह , नितेश सिंह ने आदि किसानों ने बताया कि लगभग 30 बीघा गेहूं की खड़ी फसल आग की चपेट में आने से पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई है फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बावजूद 2 घंटे बाद तक मैं मौके पर नहीं पहुंच सका । ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका ।
रिपोर्ट-  राम आशीष शर्मा


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad