बुनकर कॉलोनी में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ नष्ट - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 21, 2026

बुनकर कॉलोनी में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ नष्ट

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के करसड़ा में बुनकर आवासीय कॉलोनी में सोमवार की दोपहर में अहमद अली नामक बुनकर के घर में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गयी जिससे घर में रखें लाखों का गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। अहमद अली ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड के देते हुए पड़ोसियों की मदद से पानी डालकर बड़े ही मशक्कत के बाद किसी तरह काफी देर में आग पर काबू पाया। अहमद अली अपने परिवार के साथ घटना के कुछ देर पहले कॉलोनी में थोड़ी दूर पर अपने पड़ोसी के घर पर गए थे जहां पर मकान में काफी धुआं उठने के बाद खबर मिलने पर अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर में आग लग चुकी थी समान धू-धू कर जल रहे थे।आग लगने से मकान की दिवाल तथा छत भी फट गया।इस घटना की जानकारी होने पर रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल के निर्देशानुसार अपना दल एस के जिला सचिव ओम प्रकाश सिंह तथा दक्षिणी जोन अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल ने पीड़ित के घर पर पहुंचकर जानकारी लेते हुए सरकार से पीड़ित अहमद अली को आर्थिक मदद दिलाने हेतु आश्वासन दिया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad