रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।नगर पंचायत गंगापुर स्थित एक लान में बब्बू सिंह के नेतृत्व में फुजी फिल्म कंपनी द्वारा एक भव्य एवं ज्ञानवर्धक फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में फुजीफिल्म के मेंटर रोहित बलानी ने आधुनिक फोटोग्राफी तकनीकों, कैमरा सेटिंग्स और क्रिएटिव अप्रोच पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। जिससे उपस्थित प्रतिभागियों को नई सीख और प्रेरणा मिली।कार्यक्रम में वाराणसी के फोटोग्राफर एसोसिएशन के विमलेश विश्वकर्मा मंडल प्रभारी,भूतनाथ वर्मा अध्यक्ष,अभय श्रीवास्तव उपाध्यक्ष,अमित राज मंत्री,हिमांशु गुप्ता कोषाध्यक्ष,महेंद्र यादव सदस्यता प्रभारी,करण पटेल आराजी लाइन ब्लॉक प्रभारी,पंकज पटेल तहसील प्रभारी,साथ ही जितेंद्र,आशीष एवं अनिल सहित टीम का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।सभी अतिथियों ने इस प्रकार के आयोजनों को फोटोग्राफी समुदाय के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए बब्बू सिंह एवं आयोजक टीम की सराहना की।फुजीफिल्म के मेंटर रोहित बलानी ने कहा कि ऐसे वर्कशॉप से युवाओं को तकनीकी ज्ञान के साथ आत्मविश्वास भी मिलता है जो उनके करियर को नई दिशा देता है।कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन बब्बू सिंह ने किया।सभी प्रतिभागियों और अतिथियों ने भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक आयोजनों की अपेक्षा व्यक्त की।

No comments:
Post a Comment