स्कूल संचालकों का 7 अप्रैल को स्कूल बंद "शिक्षा बचाओ अभियान" - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 6, 2018

स्कूल संचालकों का 7 अप्रैल को स्कूल बंद "शिक्षा बचाओ अभियान"

गाजीपुर। नए सत्र से ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ जाती है। इसके लिए स्कूल संचालकों ने अपने नोडल स्कूल के प्राचार्यों को आवेदन करना होता है। ज्यादातर नोडल प्राचार्यों को आवेदन मिल गया है अब वे जरूरी प्रक्रिया को पूर्ण कर फैसला लेंगे। इस बार सरकार द्वारा शिकंजा कस दिए जाने पर "शिक्षा बचाओ अभियान" के बैनर तले जिले के सभी आईसीएसई, सीबीएसई स्कूलों के संचालक 7 अप्रैल को स्कूल बंद कर दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रदर्शन करेंगे। स्कूल संचालकों का कहना है कि टीचर्स की पेमेंट से लेकर बिजली, फर्नीचर, बिल्डिंग व अन्य खर्च पहले की अपेक्षा बढ़ गया है। इसलिए फीस बढ़ाने की अनुमति मांगने जा रहे हैं।
नाम नहीं छापने की शर्त पर एक नोडल प्राचार्य ने बताया कि जिन प्राइवेट स्कूलों ने फीस बढ़ाने के लिए आवेदन किया है। वो स्कूल हर सत्र में फीस बढ़ाते हैं। इस सत्र में भी फीस बढ़ाना चाह रहे हैं। स्कूलों ने जो कारण बताया है, इसकी जांच व सर्वे करने के बाद ही फैसला लिया जाएगा।
ज्ञात हो कि सरकार अभिभावकों की अपील पर स्कूलों में मनमानी फीस वृद्धि को रोकने के लिए प्रदेश मे अध्यादेश ला रही है। वहीं अभिभावकों का कहना है कि फीस 10 प्रतिशत भी बढ़ी तो बजट पर असर पड़ेगा। अभिभावक संघ भी इस संबंध में डीईओ से शिकायत करेगा। प्राइवेट स्कूलों में फीस निर्धारण संबंधी शासन स्तर से दिशा-निर्देश आने से बौखलाए संचालक भीमटों के भारतबंद की तर्ज पर 7अप्रैल को स्कूलबंद की योजना बनाए हैं। स्थानीय प्राइवेट स्कूल के एक कोआर्डिनेटर ने बताया कि फीस 10 प्रतिशत से ज्यादा नहीं बढ़ सकती क्योंकि स्कूल का संचालन हमें नो-प्रॉफिट, नो-लॉस पर करना होता है। अब इस पर निर्णय दिल्ली से लौटने पर लिया जाएगा।

                                               रिपोर्ट: विवेक सिंह


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad