साइकिल जागरूकता रैली के साथ 16 दिवसीय अभियान-2025 की शुरुआत हुई - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, November 24, 2025

साइकिल जागरूकता रैली के साथ 16 दिवसीय अभियान-2025 की शुरुआत हुई

चन्दौली नौगढ़ जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध 16 दिवसीय अभियान- 2025 के तहत महिलाओं और लड़कियों के विरुद्ध होने वाली हिंसा उन्मूलन के परिप्रेक्ष्य में साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई। इस साल महिलाओं के साथ होने वाले हिंसा के खिलाफ उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस की थीम है..... सभी महिलाओं व लड़कियों के खिलाफ डिजिटल हिंसा को समाप्त करने के लिए एक जुट हो यह अभियान महिलाओं के खिलाफ डिजिटल हिंसा के बढ़ते रूपों पर केंद्रित है।रैली तेंदुआ गाँव के अंबेडकर पार्क से शुरू हुई और नौगढ़ पुलिस थाना पर समाप्त हुई। रैली को उपजिलाधिकारी नौगढ़, खण्ड विकास अधिकारी एसएचओ- नौगढ़  व चकरघट्टा, जिला प्रबोशन अधिकारी प्रभात सर, CWC के सदस्य धर्मेन्द्र, महिला कल्याण विभाग से रंजना जी, महिला आरक्षी ममता यादव और जन प्रतिनिधियों में बासौली पंचायत, लौवरी पंचायत व बाघी पंचायत के प्रधान और ग्राम्या संस्थान की निदेशक बिन्दु सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किये । इस रैली में लगभग 240 बालक एवं बालिकाओं व संस्था कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। “महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा बंद करो” डिजिटल हिंसा नहीं सहेंगे, 1930 पर फोन करो जैसे नारे और बराबरी व सुरक्षा को बढ़ावा देने वाले अन्य संदेश दिए गए।प्रतिभागी कई गाँवों से गुज़रते हुए मुख्य जगहों पर लोगों से सम्पर्क कर जागरूकता वाले नारे लगाए। रैली का समापन नौगढ़ थाना परिसर स्थित सभागार में एक बड़ी सभा के साथ हुआ। इसमें पपेट शो, बालिकाओं द्वारा संविधान गीत, महिला हिंसा रोकथाम थीम सॉन्ग, जेंडर आधारित हिंसा वाले मुद्दों पर संवाद के साथ हुआ। वरिष्ठ अधिकारियों और ज़िला-स्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। महिलाओं के खिलाफ़ हिंसा को खत्म करने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया, जिसमें किसी घटना की तत्काल सूचना, हेल्पलाइन के प्रयोग इत्यादि की बात हुई और ग्राम्या संस्थान के द्वारा की जा रही इस पहल की सराहना की।इस मौके पर बोलते हुए, बिन्दु सिंह ने सभी सम्मानित अतिथियों और प्रतिभागियों को उनकी सक्रिय सहभागिता एवं सहयोग हेतु धन्यवाद दिया। उन्होंने डिजिटल सुरक्षा, ऑनलाइन शोषण, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ती अश्लीलता और साइबर-सिक्योरिटी से जुड़ी चिंताओं पर भी बात की और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर को आवश्यकता अनुसार प्रयोग किए जाने का आह्वान किया। कार्यक्रम को ग्राम्या संस्थान की नीतू और सुरेंद्र ने संचालित किया।साधना, नीलम, सुनीता और  संस्था कार्य क्षेत्र वाले विभिन्न गांवों के बालक एवं बालिकाओं ने रैली में हिस्सा लिया। इस प्रकार अभियान की सफल शुरुआत हुई तथा इसके उद्देश्यों को हितभागियों के साथ साझा किया गया। आगामी दिनों में 16 दिवसीय अभियान के तहत ग्राम्या संस्थान द्वारा अन्य गतिविधियां स्थानीय स्तर पर एवं स्कूलों इत्यादि में संचालित किया जाना है, जिससे जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हों और इसके उन्मूलन में उनकी सहभागिता हो सके।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad