वाराणसी: हरहुआ ब्लाक स्थित शिवरामपुर गांव में इन दिनों भूमाफियाओं ने गांव की जमीनों पर जबरदस्त कब्जा कर रखा है। ग्राम प्रधान मोहन सिंह चौहान ने मीडिया को बताया कि गांव में लगभग 2 बीघे जमीन पर भूमाफिया कब्जा किए हुए हैं ।जिस में मुख्य रुप से चुनमुन पटेल पुत्र चिखुरी जो ढाई डिसमिल जमीन पर कब्जा किया हुआ है ।उस पर गांव सभा की तरफ से मुकदमा भी कराया गया है। शिवरामपुर गांव का ही सुभाष चंद पटेल पुत्र स्वर्गीय राम चरित्र पटेल 3 बिस्वा जमीन कब्जा किया हुआ है। उसी गांव में दिनेश अवधेश पाल पुत्र रविंद्र अनिरुद्ध पाल लगभग 4 बिस्वा जमीन कब्जा किया हुआ है, राजेंद्र सिंह तालाब पर एवं नवीन परती पर कब्जा किए हुए हैं। बृज किशोर सिंह उफं चेंघा सिंह पुत्र स्वर्गीय बलराम सिंह गांव सभा की जमीन पर कब्जा किएहै। सरजू राजभर पुत्र स्वर्गीय छांगुर मंदिर के जमीन पर जबरदस्त कब्जा हैं।
प्रधान का कहना है कि यदि सब जमीन भूमाफिया से कब्जा मुक्त हो जाए तो गांव में बारात घर, आंगनबाड़ी, नंद घर, एवं बच्चों के खेलने कूदने का मैदान, इत्यादि बन सकता है।
जिससे गांव का चहुमुखी विकास हो सकता है।
नाम न छापने की शर्त पर कई ग्रामीणों ने भी बताया कि भूमाफियाओं से जमीन कब्जा मुक्त करने के लिए कई बार शासन से लिखा-पढ़ी की गई। लेकिन पता नहीं क्यों अधिकारी उदासीन रहते हैं एवं भूमाफियाआ कब्जा करते रहते हैं जो हम लोगों के समझ से परे है । गांव में लेखपाल भी नहीं आता है।
रिपोर्ट: जी पी गुप्ता
प्रधान का कहना है कि यदि सब जमीन भूमाफिया से कब्जा मुक्त हो जाए तो गांव में बारात घर, आंगनबाड़ी, नंद घर, एवं बच्चों के खेलने कूदने का मैदान, इत्यादि बन सकता है।
जिससे गांव का चहुमुखी विकास हो सकता है।
नाम न छापने की शर्त पर कई ग्रामीणों ने भी बताया कि भूमाफियाओं से जमीन कब्जा मुक्त करने के लिए कई बार शासन से लिखा-पढ़ी की गई। लेकिन पता नहीं क्यों अधिकारी उदासीन रहते हैं एवं भूमाफियाआ कब्जा करते रहते हैं जो हम लोगों के समझ से परे है । गांव में लेखपाल भी नहीं आता है।
रिपोर्ट: जी पी गुप्ता



No comments:
Post a Comment