पीलीभीत: तहसील कलीनगर के सुखदासपुर में परीक्षा फल वितरण के दौरान संस्कार संकल्प समारोह एवं कक्षा 8 के बच्चों की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उदघाट्न खंड शिक्षा अधिकारी पूरनपुर लक्ष्मी नारायण द्वारा किया गया। समारोह में छात्रों से संकल्प लिया गया कि वो हमेशा विद्यालय से प्राप्त संस्कारों पर चलेंगे।समारोह में जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। विद्यालय में कक्षा 8 के दो छात्रों की उपस्थिति 100% है उन्हें भी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कार दिया गया। ABRCC श्री वासुदेव यादव द्वारा छात्रों को आगे बढ़ने एवं अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर ABRC वासुदेव यादव UPPSS ब्लॉक मंत्री श्री सूर्यप्रकाश गंगवार व वि० प्र० स० अध्यक्ष मंसूर खान एवं अन्य अध्यापक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। व इंचार्ज अध्यापक श्री भूपेंद्र पाल एवं सहा० अध्या० तारिक़ खान एवं नीतू सिंह आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट: श्रवण कुमार
रिपोर्ट: श्रवण कुमार


No comments:
Post a Comment