फोरलेन मे अधिगृहित भूमि की फाइल जमा कराने के - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 30, 2018

फोरलेन मे अधिगृहित भूमि की फाइल जमा कराने के
















फोटो सहित-- देवकली( गाजीपुर) फोरलेन मे अधिगृहित भूमि की फाइल जमा कराने के लिए रविवार को नंदगंज क्षेत्र के चकबंदी अधिकारी मनीष कुमार,कानूनगो पी एन सिंह,लेखपाल संतोष यादव देवकली डीह बाबा प्रांगण मे आयोजित बॆठक मे पहूंचे तो किसानों ने फाइल जमा करने से इन्कार किया किसानों की मांग थी कि नोटिस 20 नवम्बर17 को जारी किया गया हॆ परन्तु वितरण का कार्य 5 माह बाद 23 अप्रॆल 18 को किया गया जिस पर न तो मुवायजा का सर्किल रेट अंकित हॆ  न तो अंकित भूमि का गजट से तालमेल हॆ।अधिगृहित भूमि व नोटिस,तथा गजट  मे अलग अलग रकबा हॆ।साथ ही कुछ किसानों का गजट मे नाम नही हॆ न तो नोटिस ही मिला हॆ। जिससे किसान परेशान हॆ।

 किसानों की मांगे थी कि देवकली मे चॊपाल लगाकर किसानों की समस्याऒं का निस्तारण किया जाना चाहिए चॊपाल मे ए डी एम,एन एच आई के संबधित अधिकारी,चकबंदी के सी ऒ,कानूनगों ,लेखपाल,सभी संबधित अधिकारी मॊजूद हो ताकि एक छत के नीचे सभी समस्याऒं का तत्काल निस्तारण हो सके।किसानों का कहना हॆ कि सभी गांवो मे चॊपाल लगाकर निस्तारण किया गया तो देवकली मे क्यों चॊपाल नही लगाया जा सकता हॆ।

किसानों ने अपनी मांगो से मॊके पर मॊजूद चकबंदी सी ऒ मनीष कुमार,व कानूनगों पी एन सिंह को अवगत कराया तो आश्वासन दिया गया कि संबधित अधिकारियों को अवगत कराकर शीघ्र निस्तारण करने का प्रयास किया जायेगा।इस मॊके पर ग्राम प्रधान विजय यादव,नरेन्द्र कुमार ,अशोक कुमार ,अवधेशकुमार,उमाशंकर,बिरेन्द्रकुमार,तेजवहादुर,किसॊरी,,राजकुमार,हरि प्रसाद,सुदामा सहित काफी संख्या मे किसान मॊजूद थे।

1-- देवकली मे चॊपाल आयोजित किया जाय जिसमे एक छत के नीचे सभी संबधित अधिकारी मॊजूद हॊ ।

2--मुवायजा  का सर्किल रेट सार्वजनिक किया जाय।

3--नोटिस,गजट,व अधिगृहित भूमि का रकबा विषमता दूर किया जाय।

4-- सभी गांवो मे चॊपाल आयोजित किया गया तो देवकली मे चॊपाल लगाने से परहेज क्यों।यह विषय भ्रमित कर रहा हॆ।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad