गाजीपुर : देश के वरिष्ठ और जाने-माने पत्रकार उपेन्द्र राय के खिलाफ एक कथित न्यूज वेबसाइट पीगुरुज द्वारा दुर्भावनापूर्ण और तथ्यहीन खबर प्रकाशित करने के विरोध में मीडिया जगत में उपजा आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। देशभर के मीडिया संगठनों द्वारा इस न्यूज वेबसाइट की भर्त्सना और निंदा की जा रही है। इसी सिलसिले में गाजीपुर की जिला पत्रकार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को एसडीएम से मिला और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।
जिला पत्रकार समिति गाजीपुर ने सौंपा ज्ञापन
पीएम को संबोधित इस ज्ञापन में कहा गया है कि पीगुरूज वेबसाइट पर देश के अग्रणी पत्रकार उपेन्द्र राय के खिलाफ तथ्यहीन और उनकी छवि को जानबूझकर खराब करने के इरादे से चलाई गई खबर से जिला पत्रकार समिति गाजीपुर एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश सहित गाजीपुर के सभी पत्रकार एवं छायाकार न केवल दुखी हैं, बल्कि बेहद आक्रोशित हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि वेबसाइट पीगुरूज न सिर्फ भ्रामक खबरें प्रकाशित करती है, बल्कि इस प्रकरण में उसके द्वारा पत्रकारिता के बुनियादी सिद्धांतों और प्राकृतिक न्याय की स्पष्ट अवहेलना की गई है।
पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखने वाले हरेक शख्स को पहला सबक यही सिखाया जाता है कि जिस व्यक्ति या संस्था के बारे में खबर प्रकाशित की जाए, उसकी प्रतिक्रिया को उक्त खबर का हिस्सा जरूर बनाया जाना चाहिए। लेकिन पीगुरूज ने जानबूझकर पत्रकारिता के इस बुनियादी सिद्धांत का उल्लघंन किया है। साफ है कि साजिश के तहत कुछ भ्रष्ट मानसिकता के लोगों के साथ मिलकर यह वेबसाइट उपेन्द्र राय की मानहानि करने के कुत्सित प्रयास में संलिप्त है।
कड़ी कार्रवाई की मांग
ज्ञापन में मांग की गई है कि ऐसे भ्रष्ट गठजोड़ में शामिल इस वेबसाइट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जरूरी है ताकि इस वेबसाइट के पीछे छिपे चेहरों को सबक मिलने के साथ-साथ एक नजीर स्थापित की जा सके। पत्रकारिता दबे-कुचले के हक में आवाज उठाने और जनजागरूकता फैलाने का पवित्र माध्यम है। इसे रंजिश के तहत किसी की छवि खराब करने का हथियार बनने नहीं दिया जा सकता। उक्त वेबसाइट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के साथ मीडिया के प्रतिनिधिमंडल ने अपना ज्ञापन गाजीपुर जनपद के उपजिलाधिकारी/ज्वााइंट मजिस्ट्रेट सदर शिवशरणप्पा को सौंपा। इस अवसर पर जिला पत्रकार समिति के जिलाध्यक्ष सूर्य कुमार सिंह, महामंत्री डॉ विजय नारायण तिवारी, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिनारायण यादव के अलावा जयबहादुर सिंह, कृष्णानंद उपाध्याय, सूरज कश्यप सहित दर्जनों पत्रकार व छायाकार उपस्थित रहे। इसके अलावा यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन की सुल्तानपुर, शाहजहांपुर और बदायूं यूनिट के साथ-साथ मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ सीतापुर और प्रेस क्लब अंबेडकरनगर ने भी वेबसाइट पी गुरूज के घिनौने और पत्रकारिता को कलंकित करने वाले कृत्य की निंदा करते हुए उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।न