आगलगी में शिवजनम गुप्ता की दुकान जलकर खाक.... - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 4, 2018

आगलगी में शिवजनम गुप्ता की दुकान जलकर खाक....

गाजीपुर: 3अप्रैल, जखनियां क्षेत्र के रेवरिया चट्टी पर शाम छः बजे के लगभग अगलगी की घटना मे शिवजनम गुप्ता की किराने  की दुकान पुरी तरह से जल कर खाक हो गयीं।  जिससे जन जीवन के सामान सहित पिडित परिवारों की भारी क्षति हुई है।
  सुचना मिलने पर गाँव के ही समाजसेवी व वरिष्ठ भाजप नेता दिनेश सिंह ने पिडित के दुकान पहुच कर सांत्वना देते हुए कहा कि दैवीय आपदा व दुर्घटना के निमित्त सरकारी सहायता के लिए सक्षम अधिकारियों से बात कर के पिडित की हर संभव मदद करवाने को कहा तथा मौसम को देखते हुए विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने पर बल दिया।इस मौके पर भरी संख्या में ग्रामिणो की भीड़ जमा हो गयी थी।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad