गाजीपुर: 3अप्रैल, जखनियां क्षेत्र के रेवरिया चट्टी पर शाम छः बजे के लगभग अगलगी की घटना मे शिवजनम गुप्ता की किराने की दुकान पुरी तरह से जल कर खाक हो गयीं। जिससे जन जीवन के सामान सहित पिडित परिवारों की भारी क्षति हुई है।
सुचना मिलने पर गाँव के ही समाजसेवी व वरिष्ठ भाजप नेता दिनेश सिंह ने पिडित के दुकान पहुच कर सांत्वना देते हुए कहा कि दैवीय आपदा व दुर्घटना के निमित्त सरकारी सहायता के लिए सक्षम अधिकारियों से बात कर के पिडित की हर संभव मदद करवाने को कहा तथा मौसम को देखते हुए विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने पर बल दिया।इस मौके पर भरी संख्या में ग्रामिणो की भीड़ जमा हो गयी थी।
सुचना मिलने पर गाँव के ही समाजसेवी व वरिष्ठ भाजप नेता दिनेश सिंह ने पिडित के दुकान पहुच कर सांत्वना देते हुए कहा कि दैवीय आपदा व दुर्घटना के निमित्त सरकारी सहायता के लिए सक्षम अधिकारियों से बात कर के पिडित की हर संभव मदद करवाने को कहा तथा मौसम को देखते हुए विशेष सावधानी व सतर्कता बरतने पर बल दिया।इस मौके पर भरी संख्या में ग्रामिणो की भीड़ जमा हो गयी थी।


No comments:
Post a Comment