अरे कैसे!......आवागमन व स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव हो रहा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 4, 2018

अरे कैसे!......आवागमन व स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव हो रहा

नंदगंज /गाजीपुर: स्थानीय लोगों ने सदर विधायक का ध्यान एनएच-29 के किनारे पटरियों की इंटरलाकिंग कराने के साथ ही नाली निर्माण की ओर आकृष्ट कराया है। वर्षों पूर्व नाली बनी थी और ठेकेदार को भुगतान भी कर दिया गया था। लेकिन उचित रखरखाव के अभाव में नाली भूमि में नीचे दब गई। विगत फरवरी माह में सडक़ निर्माण कंपनी पीएनसी द्वारा लगभग 500 मीटर सडक़ ढाल दी गई और पटरी के किनारे मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया, जिसको इंटरलाकिंग नहीं बनाया जा सका। धूल उड़ने से लोगों के आवागमन व स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बाजार के बुद्धिजीवियों ने बरसात से पूर्व पटरी का निर्माण कराने तथा नाली के जीर्णोद्धार का निर्देश जारी करने की मांग उठाई।

                                                 रिपोर्ट: विवेक सिंह


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad