सोमवार, 30 अप्रैल 2018 |
ग़ाज़ीपुर। आंधी और भारी तूफान एवं बारिस की वजह से सोमवार की सुबह होने वाली सेना भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। प्रशासन ने फैसला लिया है कि आज की दौड़ संबंधित सारी गतिविधियां मंगलवार को नियत समय से होंगी। एसडीएम अतिरिक्त विनय गुप्ता ने बताया कि आज रात को दोबारा टोकन बांटे जाएंगे औऱ दौड़ साढ़े चार से शुरू होगी। जिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भींग गए हो उनसे एडमिट कार्ड का दोबारा प्रिंटआउट लेकर आने की अपील की है ताकि कार्ड का बार कोड स्कैन होने में असुविधा न ही। उन्होंने बताया कि बारिस के चलते खराब हुए ट्रैक को दुरुस्त कर लिया गया है।.
*रिपोर्ट-रामअशीष शर्मा*
*रिपोर्ट-रामअशीष शर्मा*
No comments:
Post a Comment