महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के भिवंडी इलाके में बीती रात तीन मंजिला इमारत गिरने से लगभग 10 लोगों की मौत हो गयी, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गये।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया गया कि यह हादसा तीन बजे भोर में तब हुआ जब इमारत में रहने वाले लोग गहरी
नींद में सो रहे थे।इस दर्दनाक हादसे के बाद चारों तरफ हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ,फायर ब्रिगेड की टीम बचाव कार्य में लग गयी है।बताया गया कि यह घटना मुंबई से सटे भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके की है। इमारत के मलबे में अभी 35-40 लोगों के फंसे होने की आशंका है। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि लगभग 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मलबे में दबे बाकी लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत बतायी जा रही है।Post Top Ad
Monday, September 21, 2020
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
No comments:
Post a Comment