भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सपाजनों ने किया जोरदार प्रदेश व्यापी प्रदर्शन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 21, 2020

भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सपाजनों ने किया जोरदार प्रदेश व्यापी प्रदर्शन

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज पूरे यूपी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन शुरू किया। तहसील स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक समाजवादी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और कई जगह सपाजनों की पुलिस से

जोरदार झड़प भी हुई।बताया गया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर बेरोजगारी, महंगाई, कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार,किसानों से जुड़े मुद्दे को लेकर आज समाजवादी पार्टी ने प्रदेशव्यापी प्रदर्शन शुरू किया । जिसमें समाजवादी पार्टी के सांसद, विधायक,पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।बता दें कि पूरे प्रदेश में तहसील एवं जिला मुख्यालय पर सपा कार्यकर्ता आज सुबह 11 बजे ज्ञापन सौंपने और धरना-प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे। जहां प्रदेश की राजधानी लखनऊ में काफी संख्या मे समाजवादी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जबकि बड़ी संख्या में नेताओं को नजरबन्द कर दिया गया। वही कानपुर में सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट की ओर बढ़े। 

इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई। रायबरेली में किसान अध्यादेश के विरोध में सपाई कलेक्ट्रेट पहुंचे और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। सीतापुर में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस बीच कार्यकर्ताओ की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियो के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।गोंडा में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की नीतियों के विरोध में ताली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया। कौशांबी जिले में समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष समेत 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया हालांकि सभी को जमानत रिहा कर दिया गया।इधर चन्दौली जिले की तहसीलों एवं जिला मुख्यालय पर उमड़े कार्यकर्ताओं को सम्भालने के लिए भारी पुलिस फोर्स सुबह से ही तैनात की गयी थी।दोपहर में विभिन्न क्षेत्रों से आये कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से आन्दोलन का आगाज किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad