तेंदुए के हमले से 13 वर्षीय बालक की मौत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 28, 2020

तेंदुए के हमले से 13 वर्षीय बालक की मौत

लखीमपुर जिले के ईशा नगर क्षेत्र में चंदन नामक एक 13 वर्षीय बालक को खेत में छिपे तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। तेंदुए को हमला करते देख ग्रामीणों ने जब उसे दौड़ाया तो वह बालक को छोड़कर भाग निकला। घायल बालक को परिजनों ने इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चंदन की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि उक्त तेंदुआ पहले भी कई बार जानवरों तथा इंसानों पर हमला कर चुका है, जिसको पकड़ने का वन विभाग काफी लंबे समय से प्रयास कर रहा है परंतु वह पकड़ में नहीं आ पा रहा है।यहां के स्थानीय लोग बताते हैं कि जंगल के किनारे बसे लोगों के कृषि कार्य इन जंगली जानवरों के कारण प्रभावित हो जाते हैं, जिससे उन्हें हर साल जान-माल दोनों की क्षति उठानी पड़ती है। बताया गया कि यहां कई गांव के लोग अक्सर जंगली जानवरों की दहाड़े सुनते हैं जिससे वह अक्सर दहशत में रहते हैं। वन विभाग ने लोगों को आगाह किया है कि लोग खेतों की तरफ समूह में ही जाएं।



1 comment:



Post Bottom Ad