चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र के डेहरी खुर्द गांव में रविवार की देर शाम तेजबली चौहान पुत्र नखडू चौहान को गोली मारकर घायल कर देने की सनसनीखेज घटना से पूरे जनपद में हड़कम्प मच गया था। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकार सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई।घायल को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया था। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें के निर्देश पर पुलिस ने घटना पर तत्परता दिखाते हुए इस मामले में वांछित रवि उर्फ शशिकांत मिश्रा पुत्र स्वर्गीय राम प्यारे मिश्र निवासी ग्राम डेहरी खुर्द थाना इलिया हालपता LIG31 मेहौली कालोनी तेलियरगंज रसूलाबाद जोधवल कावेलरी लाइन प्रयागराज, प्रदीप कुमार गौतम पुत्र रामआसरे गौतम निवासी मोहल्ला 139G/1F रसूलाबाद थाना शिवकुटी जनपद प्रयागराज को चार पहिया वाहन बलेनो से बिहार प्रांत जाते समय वनरसिया माइनर तिराहा ग्राम बेन के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध असलहा, पांच जिंदा करतूस व दो मैगजीन बरामद की गई है। गिरफ्तारी के बाद स्थानीय थाने पर आवश्यक विधि कार्रवाई प्रचलित है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि 11 जनवरी की शाम को उसने अपने गांव के पिंटू चौहान एवं अपने चालक प्रदीप कुमार गौतम के साथ मिलकर भूमि विवाद के कारण तेजबली चौहान को जान से मारने की नीयत से पिस्तौल से चार गोली मारकर घायल कर दिया था। घटना के बाद तीनों बेलेनों कार से चकिया की ओर भागे जहां पिंटू चौहान को छोड़ दिया गया। तत्पश्चात अभियुक्त प्रदीप कुमार गौतम के साथ प्रयागराज जा रहा था किंतु गोपीगंज में पुलिस चेकिंग देखकर वाहन मोड़कर चकिया सैदपुर मार्ग से बिहार की तरफ जा रहे थे, जिसके दौरान पुलिस ने हमें पकड़ लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह थाना इलिया, उप निरीक्षक गिरीश बल्लभ शुक्ल चौकी प्रभारी इलिया, उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राजेश यादव, हेड कांस्टेबल कल्लन यादव, कांस्टेबल रामसूरत चौहान, और कांस्टेबल महेश यादव शामिल थे।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment