प्रबुद्ध जनों से किया गंगा और गौ माता पर संवाद
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया क्षेत्र के माधोपुर शुलटंकेश्वर मंदिर पर देवप्रयाग से गंगासागर तक अध्ययन प्रवास के दौरान शनिवार को लगभग 4 बजे केoएनo गोविंदाचार्य ने मां गंगा तथा गौ माता के संदर्भ में उपस्थित लोगों से संवाद किया। उसके उपरांत शुलटंकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान दुग्ध अभिषेक व रुद्राभिषेक किया। और उसके बाद गंगा घाट पर मां गंगा को माला चढ़ाकर व दुग्ध अभिषेक करके विधिवत पूजा के साथ आरती भी किया। फिर गंगा घाट के ऊपर सीकड़ बाबा के आश्रम पर जाकर सीकड़ बाबा से दंडवत प्रणाम कर आशीर्वाद लिया। और मां गंगा तथा गौमाता के बारे में विचार विमर्श किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रांत गौ सेवा संघ प्रमुख अरविंद सिंह,जिला कोषाध्यक्ष काशी जिला गंगा समग्र धर्मेंद्र,श्रवण कुमार राय,अभिषेक सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment