जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 20, 2026

जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी रोहनिया।जगतपुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को डॉ लक्ष्मी सिंह की देखरेख में भारत सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा भारत के युवा शक्ति को सशक्त बनाने के लिए तथा देश के विकासात्मक रोड मैप से जोड़ने के लिए विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि यूथ नॉमिनेटेड श्रद्धा पावस्कर ने माय भारत पंजीकरण स्टॉल पर जाकर छात्र-छात्राओं के द्वारा माय bharat.gov.in पर रजिस्ट्रेशन की संपूर्ण जानकारी दी।प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया।प्राचार्य ने विकसित भारत 2026 के महत्वपूर्ण तथ्य पांच प्राण और 11 संकल्प छात्र-छात्राओं को बताया।यूथ आइकॉन द्वारा छात्र-छात्राओं से विकसित भारत किस प्रकार हो सकता है उसके लिए विचार मांगा गया आईडिया मांगा गया। उनके मन में जो भी प्रश्न थे उन प्रश्नों को साझा किया गया जिसका बहुत ही सुंदरतम ढंग से यूथ आइकॉन के द्वारा निदान किया गया और उन्हें मार्ग बतलाया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ लक्ष्मी सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमिता श्रीवास्तव, डॉ नंदलाल शर्मा,डॉ नितिन राय,डॉ सुरेश सिंह, डॉ चंद्रशेखर, डॉ संजय प्रधान, डॉ आनंद सिंह, शशि बाला सिंह आदि प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad