बदायूं जिले के उझानी कोतवाली में तैनात एक सिपाही ने मनचाही छुट्टी न मिलने के कारण कहासुनी के बाद थाने के एसएसआई को गोली मार दी तथा बाद में अपने भी गोली मारकर घायल हो गया। साथी
सिपाहियों ने दोनों लोगों को इलाज के लिए तत्काल जिला हॉस्पिटल भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों लोगों को बरेली के लिए रेफर कर दिया। गया इस संबंध में बताया गया कि उझानी कोतवाली में तैनात सिपाही जिसका नाम ललित बताया जा रहा है छुट्टी लेकर घर जाने के लिए प्रयासरत था परंतु उसको जितने दिन की छुट्टी चाहिए थी उतने दिन की छुट्टी नहीं मिल पा रही थी। इसी बात को लेकर थाने पर तैनात एसएसआई राम अवतार से उसकी कुछ कहासुनी हो गई, जिस पर उसने एसएसआई को गोली मारने के बाद अपने भी गोली मारकर घायल हो गया। घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए।
No comments:
Post a Comment