प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली में तैनात एक सिपाही की संदिग्ध स्थिति में गोली लगने से मौत हो गई। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि मृतक सिपाही आशुतोष यादव गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के खरौना गांव का निवासी था। जो 2018 बैच का सिपाही था,उसकी पहली तैनाती लालगंज कोतवाली में ही हुई थी।
बताया जाता है कि वह कोतवाल के हमराह के रूप में चल रहा था दोपहर में वह करीब 2:00 बजे लौटकर कोतवाली आया और अपने बैरक में चला गया। इसी बीच शाम करीब 5:00 बजे बैरक में गोली चलने की आवाज पर साथी सिपाहियों ने दौड़ कर देखा तो सभी सन्न रह गए। सूचना मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए अधिकारियों के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साथी सिपाहियों ने बताया कि वह 17 सितंबर को छुट्टी से लौटा था तभी से गुमसुम रह रहा था। इस घटना के बाद से जिले में हड़कंप की स्थिति मच गई है,जांच प्रक्रिया जारी है।Post Top Ad
Saturday, September 26, 2020
Tags
# प्रतापगढ़

About me
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
Newer Article
कुख्यात इनामी महिला अपराधी गिरफ्तार
Older Article
बड़ी खबर: एसडीएम ने दिया धरना शाम होते होते हुए निलंबित
Labels:
प्रतापगढ़
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment