­
संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से सिपाही की मौत - जनसच न्यूज़
नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 26, 2020

संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से सिपाही की मौत

प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली में तैनात  एक सिपाही की संदिग्ध स्थिति में गोली लगने से मौत हो गई। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि मृतक सिपाही आशुतोष यादव गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के खरौना गांव का निवासी था। जो  2018 बैच का सिपाही था,उसकी पहली तैनाती लालगंज कोतवाली में ही हुई थी।

बताया जाता है कि वह कोतवाल के हमराह के रूप में चल रहा था दोपहर में वह करीब 2:00 बजे लौटकर कोतवाली आया और अपने बैरक में चला गया। इसी बीच शाम करीब 5:00 बजे बैरक में गोली चलने की आवाज पर साथी सिपाहियों ने दौड़ कर देखा तो सभी सन्न रह गए। सूचना मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए अधिकारियों के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साथी सिपाहियों ने बताया कि वह 17 सितंबर को छुट्टी से लौटा था तभी से गुमसुम रह रहा था। इस घटना के बाद से जिले में हड़कंप की स्थिति मच गई है,जांच प्रक्रिया जारी है।





No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad