वन विभाग के मनमानापन के खिलाफ निकाला गया प्रतिरोध मार्च! - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 15, 2026

वन विभाग के मनमानापन के खिलाफ निकाला गया प्रतिरोध मार्च!

बनवासियों दलित गरीबों को उजाड़ा गया तो होगा उग्र आंदोलन-अनिल पासवान

चन्दौली चकिया 15 जनवरी गणवा केराडीह,सपही, शेरपुर रसिया सहित तमाम गांव में बसे तथा खेती करते आ रहे लोगों को उजाड़ने की कार्यवाही पर रोक लगाओ, वनाधिकार कानून के तहत दावा दाखिल करने वाले सभी दावेदारों को उनके जमीन का मालिकाना हक दो, गणवा गांव सहित तमाम गांव को राजस्व गांव का दर्जा दो, पुरानाडीह में लहलहाती फसल को बर्बाद करने वाले चंद्रप्रभा रेंजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करो,वन विभाग की मनमानी नहीं चलेगी,वन विभाग होश में आओ,अभी तो ये अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है,जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी है सहित तमाम नारे के साथ भाकपा(माले), किसान महासभा,खेग्रामस,आर वाई ए तथा एपवा के संयुक्त आह्वान पर चकिया मुहम्मदाबाद स्थित चकिया तथा राजपथ वन रेंज कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए चकिया नगर में प्रतिरोध मार्च निकाला तथा सभा की।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) राज्य स्थाई समिति सदस्य चंदौली सह चंदौली जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कहा कि बनाधिकार कानून से तहत पूरे चकिया तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हजारों दावे दाखिल किए गए हैं जो इस बात को दर्शाता है कि इलाके के तमाम बनवासी,दलित गरीब तथा अन्य परंपरागत वननिवासी शिकारगंज क्षेत्र के गणवा से लेकर चकिया तहसील क्षेत्र के सपही,केरडीह शेरपुर रसिया लोना जंगल सहित तमाम जगह पर बसे हुए हैं तथा खेती करते आ रहे हैं जिन्हें वन विभाग लगातार उजाड़ने की धमकी दे रहा है,यह प्रतिवाद मार्च वन विभाग के इस व्यवहार के खिलाफ है।

माले जिला सचिव ने कहा कि वन विभाग अगर अपनी मनमानी कार्यवाही से बाज नहीं आता है तो आने वाले दिनों में हम और भी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे इससे जो भी स्थिति पैदा होगी उसका जिम्मेदार वन विभाग होगा।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) तहसील प्रभारी कामरेड विजई राम ने कहा कि एक तरफ जहां गणवा सहित तमाम गांव को राजस्व गांव का दर्जा दिए जाने को लेकर उप जिलाधिकारी चकिया कार्यालय के यहां कार्यवाही जारी है वहीं दूसरी तरफ चंद्रप्रभा रेंजर गणवा के निवासियों को उजाड़ने की धमकी दे रहे हैं। चूड़ियापर(पुरानाडीह)में जिस तरीके से चंद्रप्रभा रेंजर के इशारे पर लहलहाती फसल को रौंद दिया गया जो कत्तई बर्दाश्त के योग्य नहीं है,हम इस तरह की कार्यवाही के खिलाफ हैं और आंदोलन जारी रखेंगे।

अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा जिला उपाध्यक्ष कामरेड रामवचन बनवासी ने कहा कि केरा,सपही,शेरपुर रसिया तथा लोना जंगल समेत तमाम जगहों पर दलित गरीब आदिवासी तथा अन्य परंपरागत वन निवासी पुस्तों से खेती करते आ रहे हैं अगर उनके घरों को उजाड़ा जाता है तो हम बड़ी गोलाबंदी के साथ चकिया तथा राजपथ रेंज कार्यालय को भरेंगे।

          सभा को भाकपा(माले) राज्य कमेटी सदस्य सह तहसील प्रभारी कामरेड विजई राम,आर वाई ए जिला उपाध्यक्ष रमेश चौहान,सुनैना कुमारी, कतवारु वनवासी सहित तमाम लोगों ने संबोधित किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad