रिपोर्ट-विनोद कुमार
नौगढ़ चन्दौली तहसील क्षेत्र मझगाई मार्केट के पास नौगढ़ राबर्टसगंज मार्ग पर एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर लिप्टस के पेड़ में जा टकराई। संयोग ही अच्छा था कि उसमें बैठे लोग चोटिल नही हुए।इस सम्बन्ध
में बताया गया कि कार में बैठे लोग राबर्टसगंज से नौगढ़ स्तिथ चन्द्रप्रभा बाँध एवं राजदरी, देवदरी जलप्रपात घूमने आ रहे थे।इसी बीच रास्ते में मझगाई मार्केट के समीप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित लिप्टस के पेड़ से टकरा गई।हादसे में वाहन में सवार लोग बाल-बाल बच गये। घटना के बाद मौके पर आस पास के लोगों कि भीड़ इकठ्ठा हो गई।वाहन में सवार व्वक्तियों को हल्की चोटे आयी है।
No comments:
Post a Comment