गैंगस्टर की 30 लाख की संपत्ति पुलिस ने की कुर्क - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 19, 2020

गैंगस्टर की 30 लाख की संपत्ति पुलिस ने की कुर्क

चंदौली पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशन में बदमाशों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिले में अपराधियों तथा अपराध कर अवैध तरीके से अर्जित की गई अचल संपत्तियों को उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986

की धारा 14(1)के अंतर्गत कुर्क की जा रही है। जिसके तहत आज सैयदराजा पुलिस ने गैंगस्टर बृजेश यादव निवासी जेवरियाबाद थाना सैयदराजा  की करीब तीस लाख सात हजार रुपए की संपत्ति को कुर्क किया। इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभियुक्त के ऊपर कई अभियोग पंजीकृत हैं, अभियुक्त के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही की जा चुकी है। इसके द्वारा गोवंशीय पशुओं की तस्करी कर उक्त संपत्ति अर्जित की गई है। इस कार्रवाई के बाद अवैध कामों में लिप्त लोगों के अंदर भय का वातावरण बना हुआ है वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से समाज के एक वर्ग ने बताया कि इससे अपराध को रोकथाम में बड़ी मदद मिलेगी।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad