जिलाधिकारी ने 11सहायक अध्यापकों को बांटे नियुक्ति पत्र - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 23, 2020

जिलाधिकारी ने 11सहायक अध्यापकों को बांटे नियुक्ति पत्र

 चंदौली मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश के राजकीय इण्टर काॅलेजों में नियुक्ति पाने वाले 3317 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लोक सेवा आयोग के माध्यम से पूरी भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के उपरान्त नियुक्ति हेतु विद्यालयों के आवंटन के दौरान भी बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के साफ्टवेयर के माध्यम से विद्यालयों का आवंटन हुआ। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के मार्गदर्शक होते है तथा बच्चों को बेहतर शिक्षा व्यवस्था से जोड़कर सफलता के नए ऊचाईयों तक पहॅुचाने में शिक्षक की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका होती है। नव नियुक्त सहायक अध्यापक विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को पूरी जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाएं। जनपद में एनआईसी की वीडियो कान्फ्रेसिंग हाल में विधायक प्रतिनिधि अश्विन दुबे, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अभय कुमार श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक ने  मुख्यमंत्री जी की वीडियो कान्फ्रेसिंग के उपरान्त नव नियुक्त शिक्षकों को जनपद के विभिन्न राजकीय इण्टर काॅलेजों में 11सहायक अध्यापक पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad