पुलिस ने 12 किलो अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 9, 2020

पुलिस ने 12 किलो अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी तथा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रताप सिंह के द्वारा चलाए गए संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर डॉ राकेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी पुलिस दल के साथ बच्छाव बाजार में 12 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा तथा बिक्री का 270 रुपया नगद के साथ अशोक जायसवाल उम्र 46 वर्ष निवासी अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम बरेव जनपद मिर्जापुर तथा आफताब उर्फ  टिंगुर ग्राम रानी बाजार ,राजा तालाब ,थाना रोहनिया जनपद वाराणसी के दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया। रोहनिया इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त दोनों संदिग्ध व्यक्ति औढे के तरफ से पक्की रोड पकड़ कर बच्छाव के तरफ जा रहे हैं। और बच्छाव बाजार में पहुंचने पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उन दोनों अभियुक्तों को पकड़ कर तलाशी किया गया। जिसके दौरान उनके पास से 12 किलो 800 ग्राम अवैध गाजा और बिक्री के 270 रुपये, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और कची और पुड़िया बनाने की पन्नी बरामद हुआ।पुलिस टीम में मुख्य रूप से रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी,उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, उप निरीक्षक घनश्याम गुप्ता, कांस्टेबल अविनाश शर्मा तथा भावेश कुमार मिश्रा शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad