नौगढ़ चन्दौली विकास खण्ड क्षेत्र के 14प्राथमिक विद्यालयों को चयनित कर उसमें यूपी नेडा के द्वारा सोलर पैनल,समरसेबूल,5 पंखा,दो टंकी लगाया जाएगा। इस संबंध में बताया जा रहा है कि नौगढ़ क्षेत्र के गोलाबाद प्राथमिक विद्यालय,जमशोत प्राथमिक विद्यालय,लौवारी कला प्राथमिक विद्यालय, मझगांवा प्राथमिक विद्यालय, नरकटी प्राथमिक विद्यालय,सेमरीयां प्राथमिक विद्यालय,सोनवार प्राथमिक विद्यालय,सत्यनरायन पुर प्राथमिक विद्यालय,रिठीयां प्राथमिक विद्यालय,पिपराहीं प्राथमिक विद्यालय,पढौतीं प्राथमिक विद्यालय, नौगढ़ प्राथमिक विद्यालय प्रथम व सेकेंड इन विद्यालयों में यूपी नेडा के सौजन्य से सुंदर एवं साधन पूर्ण बनाने के लिए कार्य किये जायेंगे।उक्त आशय की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार यादव ने दी है।
रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
No comments:
Post a Comment