जय मोहनी जंगल में बन रहा पक्का मकान विभाग है मौन! - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 19, 2020

जय मोहनी जंगल में बन रहा पक्का मकान विभाग है मौन!

रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती

नौगढ़ चंदौली पिछले महीने से वन विभाग जंगल के आरक्षित वन भूमि पर बसे गरीब वनवासियों,आदिवासियों की झोपड़ियों को उजाड़ रहा है और उनके ऊपर आरक्षित वन भूमि पर अतिक्रमण के आरोप में मुकदमें

दर्ज करते हुए जेल की हवा भी खिला रहा है।वही इसके विपरीत चोरमरवा के जंगल में एक पक्के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है जिसको देखकर लोग आश्चर्यचकित हो रहे है।बताया जा रहा है वन विभाग के अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने के बाद भी पता नहीं क्यों विभाग की नजरें इधर नही घूम रही है।यहां लोगों को चर्चा करते हुए सुना जा रहा है कि वन विभाग जिनसे कुछ ले दे रहा है उनको अभियान के बाद भी जीवनदान दे दे रहा है और जो लोग देने में अक्षम हैं उनकी झोपड़ी तक गिरा दी जा रही है!वन विभाग की ऐसी हरकत से बहुत से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad