समन्वय बना कर प्रभारी कार्यवाही करें विभाग-सीडीओ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 24, 2020

समन्वय बना कर प्रभारी कार्यवाही करें विभाग-सीडीओ

चंदौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अभय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में किशोर-किशोरी सशक्तीकरण व बाल विवाह रोकथाम, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केंद्र एवं वन स्टॉप सेंटर संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बाल विवाह रोकथाम व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में विभागों को दिए गए कार्य योजना के अनुसार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए व व्यापक प्रचार-प्रसार की जाए। इस अवसर पर विभागों द्वारा अब तक किए गए कार्यक्रमों पर भी व्यापक चर्चा की गई मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी विभाग किशोर किशोरी सशक्तीकरण, बाल विवाह को रोकने व बाल अपराध के खिलाफ समन्वय बनाकर प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान को शासन के निर्देशानुसार सभी संबंधित विभाग निर्धारित कार्यक्रमों को आवश्यक रूप से कराएं एवं जागरूकता संबंधित कार्यक्रमों का प्रचार- प्रसार व्यापक रूप से कराएं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad