चन्दौली महिला सशक्तीकरण,सम्मान व सुरक्षा हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गये कार्यक्रम "मिशनशक्ति" के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में चन्दौली पुलिस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम कर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुविधा,सुरक्षा हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे
- 1090 वूमेन पावर लाईन, 181 महिला हेल्प लाईन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाईन, 1098 चाईल्ड लाईन, 112 तत्काल पुलिस सेवा, 102 स्वास्थ्य सेवा व 108 एम्बूलेन्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। उसी क्रम थाना चकिया अन्तर्गत सिकन्दरपुर में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) के निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। उपस्थित सभी को उक्त सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देने सहित जागरूक किया गया तथा मास्क वितरित किये गये। थानाध्यक्ष इलिया द्वारा राम कृष्ण इण्टर कालेज में उपस्थित शिक्षकों व छात्राओं को भी इस हेतु जागरूक किया गया। चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार इसी तरह से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही मुख्यालय व थाना स्तर पर बने एण्टी रोमियो टीम द्वारा भी बाजारों,चौराहों,पार्कों,धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर सतर्कता पूर्वक चेकिंग,निगरानी रखी जा रही तथा महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।Post Top Ad
Monday, October 19, 2020
मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न जगहों पर महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक
Tags
# चन्दौली

About me
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com
Newer Article
क्रूरता:पत्नी व मासूम बेटी को टुकड़े-टुकड़े करने वाले को पुलिस ने दबोचा
Older Article
लाइन हाजिर:थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
Labels:
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment