चोरी की पांच मोटरसाइकिलों एवं कट्टा कारतूस संग एक गिरफ्तार - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, November 7, 2020

चोरी की पांच मोटरसाइकिलों एवं कट्टा कारतूस संग एक गिरफ्तार

चन्दौली जिले की मुगलसराय पुलिस ने आई पी माल के पीछे ठाकुर प्रसाद के हाते से पांच चोरी की मोटरसाइकिलों व कट्टा कारतूस के साथ शातिर अपराधी हफीजुर्रहमान रहमान उर्फ राहुल को पकड़ने में सफलता पायी है। इस संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी एक शातिर किस्म का अपराधी कुछ बाइकों को हाते में खड़ा कर बेचने की फिराक में है। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों तरफ से घेर लिया, हाते के अंदर एक काले रंग की अपाचे आरटीआर गाड़ी पर बैठा एक व्यक्ति मोबाइल से कहीं बात कर रहा था जिसके तरफ मुखबिर ने इशारा कर बताया कि यही हफीजुर्रहमान उर्फ राहुल है जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।पकड़े गए व्यक्ति की जब तलाशी ली गई तो दाहिने हाथ की तरफ एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। अभियुक्त की निशानदेही पर हाते में मौजूद कुल 5 मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया।जिसके ऊपर स्थानीय थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में पुलिस ने बताया कि यह सभी गाड़ियां वाराणसी और चंदौली से चोरी की गई है,जिसे आज वाराणसी के कबाड़ी के हाथों बेची जानी थी। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का पता स्थानीय थाने के मन्नापुर का बताया है। गिरफ्तारी व बरामदगी में थाना प्रभारी मुगलसराय एन एन सिंह,उपनिरीक्षक संजय सिंह, उप निरीक्षक सतेन्द्र विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेश यादव, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल शैलेंद्र उपाध्याय, कांस्टेबल अवधेश सिंह,कांस्टेबल अजय कुमार, कांस्टेबल शिवराज मौर्य तथा का०सत्येंद्र कुमार यादव शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad