रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली मंगलवार के दिन नौगढ़ ब्लॉक सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी डॉ अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें लगभग 20 फरियादियों ने समस्याओं के बावत प्रार्थनापत्र डाले,जिसमें 5 का निस्तारण किया गया।आयोजन के दौरान धर्मेंद्र जोखन के द्वारा धन कुंवारी कला ग्राम पंचायत में पिछले 1 वर्ष में 50 हैंडपंपों का मरम्मत किया गया था लेकिन ग्राम प्रधान के द्वारा उसकी मजदूरी ₹25000 नहीं दी गयी उन्होने प्रर्थना पत्र के माध्यम से मजदूरी के लिए गुहार लगायी।आयोजन के दौरान तहसीलदार लालता प्रसाद ने बताया कि पांच प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया व बाकी सभी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण 1 हफ्ते के अंदर करवा दिया जाएगा।इस दौरान क्षेत्राधिकारी आपरेशन नीरज सिंह पटेल, खंड विकास अधिकारी सुदामा सिंह यादव, खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव, सहायक विकास अधिकारी प्रेमचंद्र, थाना प्रभारी राधा कृष्ण यादव, चकरघट्टा थाना प्रभारी राजेश सरोज, वन क्षेत्राधिकारी रिजवान खान सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment