रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली स्थानीय वन विभाग के सख्ती का आलम यह है कि आम लोग तो आम लोग अब वन विभाग अपने ही वाचरों पर वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने के आरोप में मुकदमा कर्ज करने लगा है।जी हां मंगलवार को डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग ने अपने ही चार वाचरों पर मुकदमा दर्ज किया है।बताया गया कि यह लोग आरक्षित वन भूमि पंडी कम्पार्टमेंट नं०14 में कब्जा कर खेती कर रहे थे।विभाग ने इन वाचरों का नाम मस्तराम,राधे,शांता एवं अरविंद बताया है।वन विभाग के इस कार्यवाही से हड़कम्प मचा हुआ है।जबकि दो वन रक्षकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी की गयी है।

No comments:
Post a Comment