यूपी के आठ जिलों में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 21, 2020

यूपी के आठ जिलों में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ

            

जनवरी के अंत तक वैक्सीन आने की उम्मीद, रखरखाव की तैयारियां पूरी-स्वास्थ्य मंत्री

कानून व्यवस्था व धान क्रय केंद्रों की स्थिति की भी की समीक्षा

रिपोर्ट-संतोष यादव

सुल्तानपुर। जनपद के प्रभारी व प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने आज सुल्तानपुर समेत प्रदेश के 8 जनपदों में एक साथ फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया, प्रभारी मंत्री ने कहा कि फाइलेरिया की दवा अब स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति को खिलाएंगे। सुल्तानपुर जनपद में इसके लिए 2342 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम आज से ही अभियान का शुभारंभ कर दिया है।प्रभारी मंत्री ने जनपद सुल्तानपुर की कानून व्यवस्था व धान क्रय केंद्रों की स्थिति की भी समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स सुल्तानपुर विधायक सूर्यभान सिंह कादीपुर विधायक राजेश गौतम व जयसिंहपुर विधायक सीताराम वर्मा भाजपा नेता रामभवन मिश्रा भी मौजूद थे। चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि फाइलेरिया की दवा गर्भवती महिला व गंभीर रोगों से ग्रस्त लोगों को छोड़कर 2 वर्ष के बच्चों को से ऊपर सभी लोगों को खिलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण में पिछले नवंबर माह में कानपुर से 51 जिलों में यह अभियान शुरू किया गया था, अब चरणबद्ध तरीके से यह 8 जनपदों में आज शुरू किया जा रहा है, इसी तरह प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम चलता रहेगा।कोरोना वैक्सीन के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री व वैज्ञानिकों के निर्णय अनुसार कोरोना वैक्सीन लोगों को दी जाएगी स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जनवरी माह के अंत तक इसके आने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है वैक्सीन के रखरखाव की तैयारियां पूरी कर ली गई है इस अभियान में पुलिस की भी मदद ली जाएगी।

सुल्तानपुर की कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में जनपद में लूट हत्या बलात्कार के मामलों में कमी आई है उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर चौकीदार व मुखबिर के माध्यम से अपराधों पर अंकुश लगाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। 


इनसेट


आठ जनवरी तक चलेगा अभियान- सीएमओ


सुल्तानपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ने जनपद वासियों का आवाहन करते हुए कहा कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर दवा खिला रहे हैं सभी नागरिक दवा जरूर ले, दवा खाने के बाद मिचली आना उल्टी होना या हल्का बुखार आना इस बात का प्रतीक है की वायरस नष्ट हो रहा है इससे चिंतित होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि यह अभियान 8 जनवरी 2021 तक चलता रहेगा। सुल्तानपुर जनपद में 24 लाख 32 हजार 466 व्यक्ति इस अभियान के लिए लक्षित है कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए 2342 टीमें एवं दवा वितरण कर्मियों की 4664 तथा 399 सुपरवाइजर चिकित्सा अधिकारी एवं डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर तैनात किए गए हैं।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad