अयोध्या आई हॉस्पिटल द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ
सुल्तानपुर। अयोध्या आई हॉस्पिटल द्वारा सुलतानपुर में एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर निशुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित कर अयोध्या भेजा गया।कूरेभार कस्बे के जूनियर हाईस्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह के प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह फीता काटकर किया गया।शिविर में दूर दराज क्षेत्र से आये सैकड़ों लोगों का नेत्र परीक्षण अयोध्या आई हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रवीण कुमार तिवारी व उनकी सहयोगी टीम द्वारा किया गया। इस दौरान दर्जनों मरीजों में दवाओं का भी निशुल्क वितरण किया गया।शिविर में दो दर्जन से अधिक लोगों का मोतियाबिंद की बीमारी से भी निजात के लिए उनका निशुल्क ऑपरेशन हेतु अयोध्या आई हॉस्पिटल भेजा गया। इस मौके पर कूरेभार थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी, हॉस्पिटल प्रबंधक राकेश कुमार पांडेय, कूरेभार थाने पर तैनात दीवान विनोद कुमार पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद असलम खान, प्रधान राजेश सिंह, श्याम प्रीति, राजेन्द्र वर्मा, भैयाराम यादव, राम नयन वर्मा, अयोध्या आई हॉस्पिटल से राकेश पांडये, आनंद तिवारी, विपिन बिहारी, प्रह्लाद झा, दिलीप विश्वकर्मा आदि भी व्यवस्था में सहयोग के लिए मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment