मनरेगा मज़दूरों का एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण आयोजित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 21, 2020

मनरेगा मज़दूरों का एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण आयोजित

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी राजातालाब में मनरेगा मज़दूर यूनियन व आशा ट्रस्ट की ओर से  आराजीलाईन ब्लाक के बगल में मनरेगा मजदूर यूनियन के सभागार में सोमवार को मज़दूरों का एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य लॉकडाउन के दौरान मजदूर जो बेरोजगार हो गए हैं उन्हें रोज़गार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण से मनरेगा आदि स्वरोज़गारपरक योजनाओं में ही रोजगार के उत्तम अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि ये मजदूर साथी संगठन से जुड़े हुए है तथा अपने गांव के सक्रिय सदस्य है। बतौर प्रशिक्षक अरविंद मूर्ति ने मज़दूरों किसानों को एकजुट होने का आह्वाहन किया उन्होंने कहा कि मनरेगा में लोगों को काम मिलना मुश्किल हो रहा है जबकि लोग लगातार काम की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि जहां भी लोग संगठित होकर काम की मांग कर रहे है उनको काम मिलने में आसानी हो रही है अतः लोगों को मनरेगा अंतर्गत काम चाहिए तो संगठित होने पड़ेगा।साथ ही कृषि बिल की ख़ामियों की जानकारी दी। मजदूरों को बाल व बंधुआ मज़दूरी मानव तस्करी के रोकथाम के उपाय समझाया गया। रेनु पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान विनय सिंह, मनबाषा, अनिता, सरस्वती, बुचुन, मंगरा, नेहा ,प्रियंका, मुश्तफा,गुड़िया, आशा, पार्वती, अली हसन, नगीना, शांति, मंजू, बनारसी, पूजा, मुन्नी देवी, कुमारी, माला, मैना आदि लोग शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad