तीन गोवंश तस्कर गिरफ्तार,9गोवंश बरामद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 7, 2021

तीन गोवंश तस्कर गिरफ्तार,9गोवंश बरामद

इलिया चन्दौली पुलिस ने क्षेत्र के बेन गांव के पास से 9 राशि गोवंशों को बरामद करने के साथ ही तीन तस्करों को पकड़ा है।बताया गया कि तस्कर गोवंशों को पैदल ही बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल बध हेतु ले जा रहे थे।पकड़े गये अभियुक्तों को थाने लाने के बाद पुलिस ने मु०अ०सं० 4/2021धारा 3/5ए/8व 11 गोवंश पशु तस्करी पंजीकृत कर विविध कार्यवाही कर रही है।पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों का नाम गोरख निवासी केराडीह थाना शहाबगंज, रामपति निवासी केराडीह थाना शहाबगंज तथा संतोष निवासी इमिलिया थाना चकिया चन्दौली बताया है।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस में चौकी प्रभारी इलिया नसीबुद्दीन,का०नौशाद,का०बच्चा यादव,का०रमेश यादव,का०मुकेश कन्नौजिया, का०रविशंकर गौतम व का०अवनीश कुमार थाना इलिया शामिल रहे।





No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad