115 मरीजों का रजिस्ट्रेशन,15 का हुआ आपरेशन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जनसच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जनसच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 13, 2021

115 मरीजों का रजिस्ट्रेशन,15 का हुआ आपरेशन

चन्दौली काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयं सेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक चन्दौली  अमित कुमार की पहल पर कम्युनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत आर.के नेत्रालय महमूरगंज वाराणसी द्वारा आज भी पूर्व की भाँति गरीबों और बेसहारों के लिए निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सेमरा शहाबगंज,जनपद-चन्दौली तथा आर.के नेत्रालय महमूरगंज में एक साथ आयोजित किया गया। जिसमें 115मरीजों ने अपना  रजिस्ट्रेशन कराया।जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 15मरीजों के मोतियाविन्द का आपरेशन अत्याधुनिक फेको विधि से किया गया,एवं फोल्डेबल लेन्स का प्रत्यारोपण किया गया।कैम्प में आपरेशन हो चुके मरीजों का परीक्षण कर दवा दिया गया, जबकि नये मरीजों में मोतियाबिन्द के मरीजों को चिन्हित किया गया ,और शेष सभी मरीजों में दवा तथा चश्में का वितरण किया गया।कैम्प का संचालन सुमन्त कुमार मौर्य और आभार रामनिवास सिंह प्रधान ने किया।शिविर में आर.के नेत्रालय के निदेशक डा.आर.के ओझा जी ने सभी मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनायें दी। कैम्प में प्रमुख रुप से डा. अतुल शाहु, डा. राहुल प्रधान, डा. अरविन्द,डा.वन्दना,डा.

जिनियादेव,डा.ईन्शा खान,डा.रंजीत जायसवाल,रमेश श्रीवास्तव, प्रवीण नागर,आर.के सिंह ,सत्यानन्द रस्तोगी,शहजाद, अमन मोदनवाल,अमरेश उपाध्याय, चन्द़शेखर शाहनी  संजय पाल,सुबास विश्वकर्मा,राजेश सिंह, अजय सिंह ,संदीप दुबे,लाल बाबा,

रामकुमार बाबा, चमचम, दिलीप गुप्ता,मोनू भगत,विनोद कुमार मौर्य,रिंकू विश्वकर्मा ईत्यादि लोग मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad