रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष विकास पांडे ने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यूनियन के सदस्यों के साथ विभिन्न गांवों में जाकर किसानों व ग्रामीणों की समस्या को जाना तथा समस्याओं के बाबत अधिकारियों से वार्ता कर उसे निस्तारित करने की बात कही।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि समस्याओं का हल नहीं हुआ तो आन्दोलन का रास्ता अपनाना पडेगा।यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भैसौड़ा गांव में किसानों के सिंचाई और पेयजल की समस्याओं को देखा जहां कुआ सूखा मिला और नल खराब मिले।बताया गया कि 14 फरवरी को हरिया बांध,चमेर बांध, मैंरहवा, चुपेपुर,उदितपुरसूर्रा में कार्यक्रम चलाया जायेगा और आगे की रणनीति बनायी जायेगी।
No comments:
Post a Comment