कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी 214 की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 11, 2021

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी 214 की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

चन्दौली कोरोना की रफ्तार दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं।इसी क्रम में आज सूचना विभाग के द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार प्राप्त परिणाम में 214 व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजटीव प्राप्त हुई है। इनमें से 2 बालिका, 5 बालक, 61 महिला व 146 पुरूष है। ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुये है। जनपद चन्दौली में ये बरहनी ब्लाक के 09, चहनिया के 16, चकिया ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 02 व नगरीय क्षेत्र के 06, चन्दौली ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र के 38 व नगरीय क्षेत्र के 09, नौगढ़ ब्लाक के 18, नियामताबाद ब्लाक के 41, डी.डी.यू. नगर के 48, सकलडीहा ब्लाक के 23 व शहाबगंज ब्लाक के 04 है। इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। जनपद में कोविड जाॅच हेतु आज कुल 891 नमूने संग्रहित किये गए। आज 33 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए है। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 5737 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 724 है। 4942 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके है व अब तक कुल 71 मृत्यु हो चुकी है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad