टीका से कोई साइड इफेक्ट नहीं,किसी भी अफवाह या झूठे तथ्यों पर विश्वास बिल्कुल ना करें-जिलाधिकारी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 11, 2021

टीका से कोई साइड इफेक्ट नहीं,किसी भी अफवाह या झूठे तथ्यों पर विश्वास बिल्कुल ना करें-जिलाधिकारी

                 

चंदौली महात्मा ज्योतिबा गोविंदराव फुले जी की जयंती से लेकर भारतीय संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती तक आयोजित( 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021) तक चार दिवसीय विशेष टीका उत्सव का उद्घाटन 45 वर्ष से ऊपर के नागरिक मदन चौरसिया के साथ मिलकर जिलाधिकारी  संजीव सिंह ने एमसीएच विंग हॉस्पिटल में फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित डॉक्टर, नर्स, टीकाकरण रूम तथा दवा के बारे में विस्तृत जानकारी ली।श्री सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 11 अप्रैल से 14 अप्रैल  2021 तक विशेष टीका उत्सव

मनाया जायेगा। कहां कि जिले में टीके का डोज पर्याप्त है जो व्यक्ति 45  वर्ष से ऊपर है वह  टीका अवश्य लगवा लें। यह आपके और आपके परिवार के लिए बहुत जरूरी है टीका लगवाने के बाद भी आप मास्क, सैनिटाइजर व दो गज दूरी के  नियमों का पालन अवश्य करें।   कहा कि यह समय हम लोगों के लिए धैर्य व जागरूकता का समय है । कोरोना जैसी महामारी को दूर करने के लिए कोविड नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। श्री सिंह ने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों से समन्वय स्थापित कर जिले के लोगों को को टीका लगाए जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।  कहा कि इस अभियान में सभी प्रतिनिधि, धर्मगुरु तथा प्रबुद्ध नागरिक इस अभियान में  आगे आए और लोगों को जानकारी दें जिससे इस महामारी की रोकथाम की जा सके और जनता कोरोना जैसी महामारी को हरा सके। कहा कि इस टीका से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और आप लोग किसी भी अफवाह या झूठे तथ्यों पर विश्वास बिल्कुल ना करें। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और पूरे मानकों पर खरा उतरा है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जिले में अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए और जो भी कमियां हो उससे अवगत कराया जाए। कहा कि इस समय कोरोना  जैसे महामारी का दूसरा लहर चल रहा है और हमें बहुत ही सावधानी व सतर्कता के साथ कार्य करना होगा तथा लोगों को जागरूक करना होगा।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मातृ शिशु शैया के सीएमओ  सहित कोविड टीका लगवाने वाले पात्र व्यक्ति उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad