भीषण अग्निकांड दो मासूम जिन्दा जले,70 घर खाक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 12, 2021

भीषण अग्निकांड दो मासूम जिन्दा जले,70 घर खाक

                

आजमगढ़ जिले के महाराजगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नौबरार देवारा जदीद किता प्रथम के सात पुरवों में  आज आग लगने से करीब 70 मकान जल गए,जिसके वजह से कई परिवार बेघर हो गए।बताया जाता है कि इस घटना में दो बच्चों के शव भी एक मड़ई के मलवे से बरामद होने की सूचना मिल रही है! बताया गया कि अज्ञात कारणों से लगी आग बस्ती के कई मकानों को अपने जद में ले लिया, तेज हवाओं ने आग को और आगे बढ़ाने में मदद की। आग के विकराल रूप पकड़ने से बस्ती के सभी लोग घर छोड़कर भाग निकले जब तक राहत कार्य शुरू हो पाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी, लोगों के घरों में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए थे इस घटना में कई पालतू पशुओं की मौत भी हो गई है वही दो मासूम भाई बहन के शव पूरी तरह से जले अवस्था में घर में मिले!सूचना के बाद एसडीएम सगड़ी, सीओ सगड़ी तहसीलदार, महाराजगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन फायर बिग्रेड की गाड़ियों को पहुंचने में वहां काफी दिक्कत हुई जिससे देर से बचाव कार्य शुरू हो सका।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad