मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का अनावरण, तीन को पुलिस ने दबोचा - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 11, 2021

मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का अनावरण, तीन को पुलिस ने दबोचा

                  

रिपोर्ट-विनोद कुमार यादव

नौगढ चन्दौली थाना क्षेत्र के मझगांई में मोबाइल की दुकान से चोरी करने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 457/380/411 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। चोरों से पुलिस ने चुराए गए मोबाइल, मोबाइल की नई बैटरी, स्पीकर तथा एलईडी टीवी बरामद किया है।  इंस्पेक्टर नौगढ़ राम उजागीर ने बताया कि तीन लोगों ने मिलकर चोरी को अंजाम दिया था। बता दें कि लालतापुर निवासी संतोष विश्वकर्मा पुत्र देवदत्त मझगांई कस्बे में तिराहे पर नंदलाल केशरी के मकान में किराए पर इलेक्ट्रानिक तथा मोबाइल की दुकान खोल रखा है। 10 फरवरी की रात चोरों ने धावा बोला था। पकड़े गए चोर गुल्लक में रखी नकदी व एंड्राइड मोबाइल पुरानी, कीपैड ,मोबाइल की बैटरी , एलईडी समेत काफी सामान चोरी कर ले गए थे। मुकदमा दर्ज होने के बाद एसपी के निर्देश पर थाने के अलावा सर्विलांस टीम को भी लगाया था। पुलिस निरंतर चोरों की तलाश में लगी थी। रविवार को पूर्वाहन 11 बजे  इंस्पेक्टर राम उजागीर को मुखबिर से चोराें के बारे में सूचना मिली। जानकारी पाकर थाना पुलिस की टीम पकौड़ी की दुकान के पास बैठे चोरों को घेर लिया। अचानक पुलिस को देख भाग रहे एक चोर को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने और निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजेश यादव पुत्र राम जी, विजेंद्र यादव पुत्र लाल बरत यादव ग्राम मझगांई, थाना चकरघट्टा तथा राकेश यादव पुत्र बचाउ ग्राम मदार, थाना राबर्ट्सगंज- सोनभद्र के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई एक एलईडी टीवी, 13 स्मार्ट मोबाइल फोन, 06 कीपैड मोबाइल फोन, स्पीकर 2 तथा एलईडी टीवी बरामद हुए है।पुलिस टीम में चौकी प्रभारी हरियाबांध नीरज सिंह, नौगढ़ थाने के दारोगा लक्ष्मण सिंह के अलावा कांस्टेबल बालचंद गुप्ता, संदीप यादव , प्रदीप निषाद, शैलेश यादव शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad