लखनऊ समाजवादी पार्टी में शनिवार को भाजपा,बसपा और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता अपनी आस्था व्यक्त करते हुए शामिल हुए। इस संबंध में बताया गया कि कई वरिष्ठ नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और सभी ने 2022 के होने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाने के लिए संकल्प को दोहराया। इस दौरान अखिलेश यादव ने सपा में शामिल सभी नेताओं तथा उनके साथ आए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया तथा उन्हें बधाई दी। सपा में शामिल होने वालों में भाजपा से आये बुलंदशहर के पूर्व मंत्री राकेश त्यागी, जिला पंचायत सदस्य फतेहाबाद आगरा हेमंत निषाद, बरेली के अधिवक्ता रमेंद्र कश्यप, अखिल भारतीय लोधी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम चंद्र राकेश लोधी, फिरोजाबाद अलीगढ़ के पूर्व संगठन मंत्री बृजेश कुमार गौतम वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री अनिसुरहमान शेरवानी के पुत्र अयाज शेरवानी, पूर्व विधायक अरशद खान पूरनपुर पीलीभीत, अतरौली अलीगढ़ के पूर्व प्रत्याशी अश्वनी शर्मा जबकि बसपा छोड़ने वालों में बरेली शहर के पूर्व प्रत्याशी इंजीनियर अनीस अहमद, फतेहाबाद आगरा के डॉक्टर बच्चू सिंह निषाद जबकि कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी को इनके आने से मजबूती मिलेगी।
Post Top Ad
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment